पुलवामाः जब प्रधानमंत्री की बात सुन खिल-खिलाकर हंस पड़े गुलाम नबी व अन्य सभी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन औषधि योजना के जम्मू-कश्मीर के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधी बातचीत की। इसी के तहत पुलवामा में आयोजित कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।


पुलवामा सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों से पहुंचे लोगों ने प्रधानमंत्री का संवाद सुना। इसी दौरान प्रधानमंत्री ने एक ऐसी बात कही जिसे सुनकर लोग खिल-खिलाकर हंसने लगे।

जम्मू कश्मीर के लोगों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पुलवामा के एक जन औषधि योजना के लाभार्थी गुलाम नबी से साथ बातचीत करते हुए कहा कि गुलाम नबी साहब, दिल्ली में मेरे एक दोस्त हैं जिसका नाम भी यही है। जब मैं गुलाम नबी जी से मिलूंगा तो मैं उन्हें बताऊंगा कि मुझे सही मायने में पुलवामा के एक गुलाम नबी से मिलने का मुझे मौका मिला।