हरियाणा में बंद नहीं होंगे 1023 प्राथमिक स्कूल, निदेशक बोले- अप्रैल में होंगे शिक्षकों के तबादले

हरियाणा में 25 विद्यार्थियों से कम संख्या वाले 1023 प्राथमिक स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को इसकी जानकारी भेज दी है। केंद्रीय मंत्रालय ने 15 मार्च को यमुनानगर और 19 मार्च को दिल्ली में प्रस्तावित हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रदर्शन के मद्देनजर हरियाणा सरकार से सूचना मांगी थी।


निदेशक मौलिक शिक्षा ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के उप सचिव को पत्र के जरिये अवगत कराया है कि 25 से कम विद्यार्थियों वाले स्कूलों को बंद करने का कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं है। इस संबंध में शुक्रवार को निदेशक मौलिक शिक्षा प्रदीप कुमार ने अध्यापक संघ के पदाधिकारियों से वार्ता भी की।

उन्होंने बताया कि एक भी स्कूल बंद नहीं किया जाएगा। संघ का प्रतिनिधिमंडल राज्य प्रधान सीएन भारती के नेतृत्व में प्रदीप कुमार से मिला। वार्ता के दौरान निदेशक ने आश्वासन दिया कि बिजली, वेतन व एक्स ग्रेशिया बजट एक सप्ताह में डाल दिया जाएगा। रेशनेलाइजेशन के बाद अप्रैल महीने में शिक्षकों के तबादले होंगे।

तीन वर्षों से लंबित मौलिक शिक्षा फंड, वर्दी भत्ता व प्रोत्शाहन राशि जल्दी जारी करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में महासचिव जगरोशन, कोषाध्यक्ष राजेंद्र बाटू, उप महासचिव प्रभु सिंह, संगठन सचिव धर्मेंद्र ढांडा, सचिव सतबीर गोयत, सुखदर्शन व जगरोशन शामिल रहे।

इन मांगों पर भी बनी सहमति
. 2017 में नियुक्त जेबीटी को मेरिट के आधार पर दोबारा जिले आवंटित किए जाएंगे। अन्य सभी श्रेणी के भी स्थानांतरण होंगे।
. सभी नव पदोन्नत मौलिक मुख्य अध्यापकों को ऑनलाइन काउंसलिंग से स्टेशन मिलेंगे
. जेबीटी से टीजीटी पंजाबी पद पर पदोन्नत शिक्षकों को स्कूल आवंटित न करने की जांच कराई जाएगी। लेफ्ट आउट जेबीटी को जल्द टीजीटी पंजाबी पर पदोन्नत किया जाएगा।
. अंग्रेजी, विज्ञान व संस्कृत विषयों के शिक्षकों की जल्दी पदोन्नति होगी।
. एसीपी के सभी मामले निदेशक स्तर पर वरिष्ठता आधार पर विशेष अभियान चलाकर जल्द निपटाए जाएंगे