उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के कारण कल होने वाली अंग्रेजी की परीक्षा स्थगित

दिल्ली हिंसा के कारण सीबीएसई ने 12वीं के अंग्रेजी विषय की परीक्षा को कुछ केंद्रों पर स्थगित कर दिया है। 25 फरवरी को भी सीबीएसई की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया था, इसमें 26 फरवरी को होने वाली परीक्षाओं को निरस्त करने की सूचना थी। दिल्ली सरकार के अनुरोध के बाद अब 27 फरवरी को होने वाली अंग्रेजी परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। जिन परीक्षाओं को स्थगित किया गया है उसमें बारहवीं क्लास की इंग्लिश इलेक्टिव, इंग्लिश इलेक्टिव सी, इंग्लिश कोर शामिल हैं।


दिल्ली सरकार ने अनुरोध किया था कि वर्तमान हालात में परीक्षा होने से विद्यार्थियों के साथ ही स्टाफ और माता-पिता को असुविधा होगी। उत्तरी-पूर्वी दिल्ली को छोड़कर शेष भाग में परीक्षाएं निर्धारित तिथि पर ही आयोजित होगी। इसके साथ ही सीबीएसई ने जानकारी दी कि प्रभावित विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की अगली तिथि की अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी।